Patna :- NDA के नेता और प्रवक्ता अक्सर तेजस्वी यादव के नवमी फेल होने की बात कहकर RJD को चिढ़ाने की कोशिश करते हैं, पर इस चुनावी साल में तेजस्वी यादव की RJD भाजपा एवं JDU समेत एनडीए के प्रवक्ताओं का मुकाबला करने के लिए 8 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है, जो मास्टर और पीएचडी डिग्री धारी हैं, और विभिन्न विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 8 नेशनल प्रवक्ताओं के नियुक्ति की है. इनमें श्याम कुमार राजकुमार रंजन, दिनेश पाल, अनुज कुमार तरुण, राकेश रंजन, उत्पल बल्लभ, बादशाह आलम और रविशंकर रवि हैं. राजद ने इन आठ प्रवक्ताओं की सूची के साथ ही इनका बायोडाटा भी जारी किया है, जिसमें अधिकांश प्रवक्ता प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर दिल्ली और बिहार के अलग-अलग विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं.