पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शनिवार की सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे । पटना पहुंचते ही पप्पू यादव ने लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 के पास हो जाने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आप पत्रकार लोग ही सेकुलर और नॉन सेकुलर ते कीजिएगा । नीतीश कुमार के 90% लोगों का बीजेपी के साथ दूध मिश्री का रिश्ता हो गया है यह तो समय ही बताया कि भाजपा के मानसिकता मंडल विरोधी है । जब मंडल की लड़ाई हो रही थी तब बीजेपी ने कमंडल लाकर हजारों लोगों को मरवा दिया था । बीजेपी की जो मानसिकता है उसके अनुसार बौद्ध - शीख , क्रिश्चियन सबको हिंदू होना होगा । वक्फ बिल का जो सवाल है वह कोई एक दिन की बात नहीं है । यह तो वर्तमान यह तो वर्तमान सरकार की गलत नीतियों की दिन है