Daesh NewsDarshAd

सुप्रीमो के लिए बलिदान देने को तैयार , मांडू सीट से दे सकते हैं "त्यागपत्र" निर्मल महतो....

News Image

रांची : राज्य की सियासत में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है। मांडू से जीत हासिल किए निर्मल महतो ने अपनी सीट आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही वह इस सीट से रिजाइन करेंगे। इस मसले पर सुदेश महतो से बातचीत भी करेंगे। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि सुदेश महतो विधानसभा में आमजन के मुद्दों को बखूबी उठाते हैं। उनके जैसा मुद्दा उठाने वाला कोई और नेता नहीं है। गौरतलब है कि निर्मल महतो ने कांग्रेस के जेपी पटेल को चुनाव में शिकस्त दी है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image