Join Us On WhatsApp

नितिन नबीन ने एक बार फिर संभाला पथ निर्माण विभाग का जिम्मा, कहा 'बहुत जल्दी अपने रोडमैप के साथ हम...'

नितिन नबीन ने एक बार फिर संभाला पथ निर्माण विभाग का जिम्मा, कहा 'बहुत जल्दी अपने रोडमैप के साथ हम...'

Nitin Navin once again took charge of the Road Construction
नितिन नबीन ने एक बार फिर संभाला पथ निर्माण विभाग का जिम्मा, कहा 'बहुत जल्दी अपने रोडमैप के साथ हम...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में NDA की नई सरकार बनने के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया और अब मंत्री ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है। नई सरकार में पथ निर्माण विभाग का जिम्मा मिलने के बाद सोमवार को पदभार ग्रहण करते हुए नितिन नबीन ने बिहार के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। नितिन नबीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें बिहार की नई सरकार में फिर से मौका मिला है इसके लिए वे अपनी पार्टी के आलाकमान और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि मैं मानता हूँ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने मेरे पर जो भरोसा जताया है उस पर मुझे खड़ा उतरना है। 2025 के लिए हमने जो संकल्प लिया है उसे पूरा करना है और मुख्यमंत्री जी ने प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर का जो सपना देखा है, उन योजनाओं का क्रियान्वयन करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर का जो विजन दिया है, इन कल्पनाओं को साकार करना है। बिहार रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अपने आप में काफी विकास किया है जिसका लाभ NDA को चुनाव में भी मिला है। 

यह भी पढ़ें     -     डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने खनन विभाग का संभाला जिम्मा, कहा 'पारदर्शिता के साथ...'

हमलोग चाहते हैं कि 2025-30 का रोडमैप भी उसी प्रकार का हो, हमारी चर्चा पुरे देश में हो रही है। हम बिहार के सड़क के साथ पुल पुलियों के मेंटेनेंस को भी एक नजीर के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं। इन सारे विजन के साथ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग काम कर रहे हैं। गुणवत्ता के साथ विकास और योजना का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। करीब 15 दिनों के अंदर एक बार फिर हम अपने पुरे रोडमैप के साथ आपसे चर्चा करेंगे और आज के दिन के लिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं।

यह भी पढ़ें     -     बिहार की फिल्म नीति से आकर्षित हो रहे फिल्म मेकर्स, IFFI में बना आकर्षण का केंद्र


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp