Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होने जा रही है। यह बैठक सचिवालय स्थित संकल्प भवन में होगी, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े अहम प्रस्तावों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और कृषि क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण एजेंडे पेश किए जाएंगे। खासकर ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन से संबंधित योजनाओं पर सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है। इसके अलावा कुछ नई भर्तियों और बुनियादी ढांचे के विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी मिलने की संभावना है।
कैबिनेट की इस बैठक में राज्य कर्मचारियों और आम जनता दोनों के लिए राहत से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद सरकार कुछ नई योजनाओं की सौगात देगी, जिससे आमलोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
बैठक को लेकर विभागीय अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं और सभी प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय की ओर से आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर फैसलों की जानकारी दी जाएगी।
नीतीश सरकार की यह बैठक आगामी महीनों में होने वाले राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों के लिहाज़ से भी बेहद अहम मानी जा रही है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :