बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिल रही है. मेलबर्न में फिलहाल मैच खेले जा रहे हैं जहां भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा इतिहास रचे जा रहे हैं. बता दें कि, यह टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा है, जिसमें दो युवा बल्लेबाजों ने अपने खेल से खूब सुर्खियां बटोरीं. जिसमें पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टस और दूसरे भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी के नाम शामिल हैं. इसी क3म में मेलबर्न टेस्ट मैच में कोंस्टस ने अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया और नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का शतक लगाकर इतिहास रच दिया.
बता दें कि, इस शतक के साथ ही अब नीतीश कुमार रेड्डी का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के विजिटर बोर्ड पर दर्ज हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के विजिटर बोर्ड के टेस्ट सेंचुरी वाले हिस्से पर कई बड़े दिग्गजों के नाम दर्ज हैं. जिसमें जैक हॉब्स, सर विवियन रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज शामिल हैं. तो वहीं, अब इस लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी का नाम भी दर्ज हो गया है. नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 28 दिसंबर 2024 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगाया था.
बता दें कि, इस शानदार पल का गवाह बनने के लिए नीतीश का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था. नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी उन्हें शतक लगाते देख बेहद खुश हुए, उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. बता दें कि, नीतीश कुमार रेड्डी के पिता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें देखा गया कि, नीतीश कुमार रेड्डी के पिता दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के पैर छू रहे हैं. साथ ही इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी की मां और बहन की भी मौजूदगी दिखी.