मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. बता दें कि, 26 दिसंबर से बीजीटी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया तो वे थे 21 साल के युवा भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया. उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ही अपना डेब्यू कर लिया था.
उसके बाद से नीतीश ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी सीरीज में सबको काफी प्रभावित किया. नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट से पहले तीन 40 प्लस स्कोर बनाए थे. लेकिन, वह अपना पहला अर्धशतक नहीं जड़ पा रहे थे. हालांकि, उन्होंने अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक ठोका.
बता दें कि, नीतीश रेड्डी ने पहली पारी में 81 गेंद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. रेड्डी ने अब तक अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया है. इधर, फिफ्टी पूरी करने के बाद नीतीश ने भारत के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टाइल में सेलिब्रेट किया.