पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार कुछ ही देर में दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए सारे अतिथि भी गांधी मैदान पहुंच चुके हैं। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार की देर शाम ही पटना पहुंच चुके थे जबकि कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के पहुँचने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी गांधी मैदान में मंच पर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं जहाँ से वे हेलिकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान पहुंचें।
शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनने के लिए राज्य के कोने कोने से लोग गांधी मैदान पहुंचे हैं। गांधी मैदान में शपथ ग्रहण देखने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। शपथ ग्रहण से पहले मंच पर बिहार का स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मंच पर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और पवन सिंह ने भोजपुरी गीतों से समा बांधा और बिहार की संस्कृति से परिचय कराया।