नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में पिछले दो दिनों तक सीट शेयरिंग को लेकर काफी खींचतान चली। इस खींचतान के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ उम्मीदवारों पर अपना भरोसा जताया और यही वजह है कि उनके गृह क्षेत्र हरनौत विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक हरि नारायण सिंह ने मंगलवार को दसवीं बार अपना नामांकन दाखिल किया। 65 वर्षों के राजनीतिक अनुभव के साथ 84 वर्षीय हरि नारायण सिंह ने लगातार 10वीं बार अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत पार्टी के अन्य नेता और सैकड़ों और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि हरि नारायण सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि अब उनकी उम्र काफी अधिक हो गई है इसलिए वे अब राजनीति से रिटायरमेंट लेना चाहते हैं। उस दौरान चर्चा यह भी थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत हरनौत से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन एक बार फिर सीएम नीतीश ने उनके ऊपर भरोसा जताया और उन्होंने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें - 'बिहार है तैयार, फिर से NDA सरकार', मांझी ने बहू और समधन के साथ ही सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार को दिया सिंबल
हरि नारायण सिंह ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि एनडीए गठबंधन ने यह तय कर लिया है कि 2025 के चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी जाति-धर्म का भेदभाव किए हर गांव-टोले तक सड़क, बिजली और विकास पहुंचाया है। नामांकन के साथ ही हरनौत विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि हरि नारायण सिंह छः बार चंडी और तीन बार हरनौत से विधायक रह चुके हैं, एक बार फिर अपने नेता नीतीश कुमार के काम और अपने लंबे राजनीतिक अनुभव के दम पर जनता के बीच हैं।
यह भी पढ़ें - लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने ली BJP की सदस्यता, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अभी राजद-कांग्रेस के...