Daesh NewsDarshAd

नीतीश कैबिनेट ने 34 एजेंडो पर लगाई मुहर, बरबीघा के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी सेवा से बर्खास्त..

News Image

Patna :-बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने कुल 34 एजेंडो पर मुहर लगाई है. पर बरबीघा नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक विजय कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं. कई विभागों में सरकार ने नए पद सृजित किए हैं.

 नगर विकास विभाग में एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन के 71 कार्यायलयों के सुचारू रूप से संचालन के लिए 663 विभिन्न कोटि के गैर तकनीकी पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इस पर प्रतिवर्ष 35 करोड़ 27 लाख 48 344 रू खर्च होंगे . महाधिवक्ता कार्यालय में 34 स्थाई पद तथा संविदा आधारित 6 पद कुल 40 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी के 104 पद एवं राजस्व अधिकारी सह कानूनगो (भू अर्जन) के 81 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर में विभिन्न कोटि के 244 नए पदों का सृजन किया गया है.

 बिहार के 8 जिलों के मधुबनी, गोरौल, शाम्हों, इमामगंज, अधौरा, कटोरिया, असरगंज और चकाई में नए डिग्री कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है । इन कॉलेजों के लिए कुल 526 पदों को मंजूरी दी गई है। इनमें से 422 पद शिक्षक वर्ग और 104 पद गैर-शिक्षक  स्टाफ के होंगे।

 सभी 34 एजेंडे इस प्रकार हैं -

Darsh-ad

Scan and join

Description of image