Daesh NewsDarshAd

नीतीश कैबिनेट ने 38 एजेंडों पर लगाई मुहर, राज्य कर्मियों को दिया तोहफा..

News Image

Patna -बिहार की नीतीश कैबिनेट ने 38 एजेंडों पर मुहर लगाई है। इस बैठक में राज्य के सरकारी कर्मियों के DA में 3% का इजाफा करने का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ सातवें वेतनमान वाले कर्मियों को 1 जुलाई 2024 से फायदा मिलेगा। इसके साथ ही सीतामढ़ी के ऐतिहासिक पुनौरा धाम के विकास के लिए 120 करोड रुपए खर्च करने पर मोहर लगाई गई है.पटना शहर में यातायात जाम की समस्या से मुक्ति के लिए ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए 153 पदों की मंजूरी दी है। इसमें 3 डीएसपी, 3 इंस्पेक्टर, 3 दरोगा और 18 जमादार के पद समेत अन्य पड़ शामिल है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के लिए इन पदों के साथ कुल 436 पड़ सृजन का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया
नीतीश कैबिनेट ने पटना मेट्रो को 115 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। यह राशि एडवांस दी गई है। राशि से मेट्रो का ट्रैक, लिफ्ट,एक्सलेटर,एक ट्रेन चलाने पर राशि खर्च की जायेंगी। नॉमिनेशन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी डीएमआरसी को भुगतान किया जाएगा।ब्रिटेनिया को 236 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन राशि दी गई है। बिहार सरकार ने यह राशि पूंजी निवेश के तहत दी है। ब्रिटेनिया बिहटा में 62500 एमटीपीए क्षमता का बेकरी प्रोडक्शन उत्पादन इकाई स्थापित करेगा। जिससे 525 कुशल और अकुशल कामगारों को डायरेक्ट रोजगार मिलेगा - 

 निम्न एजेंडों पर मोहर लगाई गई है..


Darsh-ad

Scan and join

Description of image