Patna - बिहार के नीतीश कैबिनेट की आज बैठक होने वाली है जिसमें कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक उपमुख्यमंत्री समेत सभी विभागीय मंत्री शामिल होंगे.बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है।
बताते चलें कि पिछले 14 नवंबर को आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 38 एजेंडो पर मुहर लगी थी.