Patna :- बिहार सरकार के कर्मचारियों को आज बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, उनके DA और महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हो सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के कैबिनेट कि आज शाम 4 बजे बैठक होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में उपमुख्यमंत्री समेत सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. ऐसी चर्चा है कि राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है.