Patna :- नए साल 2025 में बिहार के नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक आज होने जा रही है जिसमें कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी.
यह बैठक सुबह 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को आधिकारिक लेटर जारी कर दिया है. नए साल में बिहार वासियों को इस कैबिनेट बैठक से काफी उम्मीदें हैं.
बताते चलें कि नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक पिछले साल की 22 दिसंबर को हुई थी,उस बैठक में 43 एजेंडों पर मुहर लगी थी.