Patna:- बिहार की नीतीश कैबिनेट में 69 एजेंडों पर मुहर लगाई है, ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए बिहार के जवानों को 50 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया गया है, इसके साथ ही धार्मिक नगरी गया का नाम अब गयाजी कर दिया गया है, क्योंकि देश-विदेश में सनातन धर्मावलंबी गया को गया जी के नाम से ही पुकारते रहे हैं.
सभी 69 एजेंडे इस प्रकार हैं....