Patna :- भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के बिहार कैडर के 1998 बैच के अधिकारी अमित लोढ़ा को नीतीश सरकार ने प्रमोशन दिया है. इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
इस अधिसूचना के अनुसार अमित लोढ़ा को पुलिस महानिरीक्षक (IG)से अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) में प्रमोशन दिया गया है.अमित लोढ़ा को यह प्रमोशन उनके कनीय 1998 बैच के IPS रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में दी गई है.
गृह विभाग की अधिसूचना इस प्रकार है -