Daesh NewsDarshAd

बिहार की नीतीश सरकार 4000 नक्सली और कुख्यात अपराधियों की संपत्ति करेगी जप्त..

News Image

Patna :-बिहार में अब अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने के साथ ही उनकी अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। आपराधिक गतिविधियों की बदौलत जमा की गई अकूत संपत्ति की पहचान कर इन्हें जब्त किया जाएगा। सभी जिलों को ऐसे अपराधियों की पहचान कर सूची भेजने का आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया है.

 इस सम्बन्ध में एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने विस्तार से बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में पेशेवर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है। ऐसे अपराधियों की संपत्ति पुलिस के रडार पर है। इन पर जल्द कार्रवाई होगी। इसके लिए कुख्यात अपराधियों का जिलावार डोजियर तैयार हो रहा है। एसटीएफ ने अब तक 3 हजार नक्सली या नक्सली गतिविधियों में शामिल लोगों के अलावा सभी जिलों के 4 हजार अपराधियों का डाटाबेस तैयार किया गया है। इसके आधार कार्रवाई की जाएगी।    

      

Darsh-ad

Scan and join

Description of image