Daesh NewsDarshAd

दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की अनुशंसा के लिए नीतीश सरकार की तारीफ..

News Image

Patna :- पूर्व आईपीएस स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल को मरणोपरांत  पद्म विभूषण दिया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय को अपनी अनुशंसा भेजी है.

 बिहार सरकार द्वारा इस फैसले दिवंगत किशोर कुणाल एवं उनके चाहने वालों ने नीतीश सरकार के फैसले की सराहना की है. इसके बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा गया है कि बिहार राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के विशिष्ट योगदान को मान्यता देते हुए उनका नाम भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले “पद्म विभूषण” पुरस्कार 2025 के लिए अनुशंसित किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी ने अपने जीवन को समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। उनके अमूल्य प्रयासों ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनका योगदान और उनके आदर्श आज भी समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।

यह सम्मान न केवल स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के कार्यों की सराहना है, बल्कि बिहार के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है। यह उनके जीवन और सेवा भावना को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने वाला कदम है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image