Patna - बिहार के नीतीश सरकार ने पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधियों के लिए बड़ी घोषणा किया.. छठ महापर्व से पहले उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय मिल जाएगा. इसके लिए राज्य के पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.
बताते चलें कि बिहार सरकार ने पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में जनवरी माह में ही बढ़ोतरी की थी लेकिन किसी ने किसी वजह से इस बढ़ोतरी का लाभ पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को नहीं मिल पा रहा था अब विभाग ने इसके लिए विशेष आदेश जारी किए हैं. अब राज्य के सभी पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को लंबित मानदेय की राशि छठ महापर्व से पहले दे दी जाएगी. इस आदेश से करीब 2 लाख 37 जनप्रतिनिधियों को लाभ मिलेगा.इनमें 1 लाख 10 हजार पंचायत वार्ड सदस्य, 8053 मुखिया, 8053 सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के अध्यक्ष व सदस्य शामिल हैं।
बताते चलें कि बड़े हुए मानदेय के अनुसार मुखिया और सरपंच को 5000 प्रति माह की मानदेय राशि मिलेगी, जबकि उप मुखिया और उप सरपंच को 2500 की राशि और वार्ड सदस्य को 800 की राशि प्रत्येक मां के हिसाब से मिलेगी