साल 2025 के आखिर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में आज नीतीश सरकार अपना आखिरी बजट पेश करेगी. चुनावी साल होने के कारण बजट खास होने को लेकर लोगों की ओर से काफी उम्मीदें जताई जा रही है. बिहार का वित्त विभाग संभालने वाले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे. जिस पर राज्य की तमाम जनता से लेकर विपक्षी पार्टियों की नजर भी टिकी हुई है. आम लोगों को उम्मीद है कि, सरकार इस बार अपना खजाना खोलेगी और शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, किसान, आर्थिक लाभ सहित कई क्षेत्रों के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेगी.
सम्राट चौधरी ने किया था बड़ा ऐलान
पिछले दिनों की अगर बात की जाए तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के गरीब परिवारों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए उन्हें 2-2 लाख रूपये देने की बात कही थी. कहा गया था कि, सरकार राज्य के करीब 96 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रूपये आर्थिक मदद के रूप में देने का प्रस्ताव बजट में ला सकती है. वहीं, अब लोगों को उम्मीद है कि, आज सम्राट चौधरी के ऐलान बाद उसे अंतिम रूप दिया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान बिहारवासियों को कई सारे योजनाओं की सौगात दी थी. बता दें कि, पूरे यात्रा के दौरान बिहार में 50 हजार करोड़ की राशि से प्रदेश के विकास के लिए घोषणा की है, जिसकी मंजूरी कैबिनेट से मिल चुकी है.
महिलाओं पर सरकार का खास ध्यान
इधर, बजट को लेकर महिलाओं पर खास ध्यान देने की बात कही जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि, महिलाओं के विकास और सामाजिक सुरक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा. एक तरफ जहां जीविका को और मजबूत बनाने की बात कही जा रही है तो वहीं कई नई योजनाओं के लाने की भी चर्चा है. विधवा पेंशन में इजाफा किया जा सकता है. बता दें कि, महिलाओं के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान बड़ा ऐलान किया था. 'माई-बहिन मान योजना' के तहत तेजस्वी यादव ने महिलाओं को 2500 रूपये देने का ऐलान किया था. 200 यूनिट बिजली फ्री करने की भी बात कही गई थी. ऐसे में नीतीश सरकार महिलाओं के लिए तेजस्वी यादव के मुकाबले लाभकारी योजना लाने की ही तैयारी में होगी.
बुनियादी सुविधाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान
इन सभी मुद्दों के अलावा बजट में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में प्रावधान हो सकते हैं. ग्रामीण विकास और आधारभूत संरचना के निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. बुनियादी सुविधाओं में शामिल बिजली, सड़क, पानी आदि को बेहतर बनाने के लिए निवेश किया जाएगा. इससे ग्रामीण इलाकों का विकास होगे और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होने की बात कही जा रही है. वहीं, बिहार के युवाओं के लिए भी सरकार खजाना खोल सकती है. जानकारी के मुताबिक, सरकार 6 लाख नई भर्तियां करने वाली है. उधर, शिक्षकों की बहाली चौथे चरण में होने वाली है. करीब 80 हजार शिक्षकों की भर्ती इसी साल हो सकती है. आखिर में किसानों की बात करें तो, उनके लिए भी सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है. ऐसे में अब बस बजट के पेश होने का इंतजार राज्य की जनता को है. देखना होगा कि, विपक्ष की ओर से बजट पेश होने के बाद क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है.