Patna: - पटना की मरीन ड्राइव नाम से प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ परियोजना में पथ के उद्घाटन के साथ ही क्रैक आने की खबर का सरकार की तरफ से सफाई दी गई है. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि पुल के जिस भाग में क्रैक बताया जा रहा है वह किसी प्रकार का क्रैक नहीं है। अपितु पुल संरचना के अंत में abutment के dirt wall एवं approach slab के बीच का joint है जो expansion joint के ढलाई से ढँका हुआ था। यह joint, expansion तथा contraction के लिए रखा जाता है। दिनांक 10.04.2025 को यातायात परिचालन के शुरू होते ही vibration के कारण यह joint सतह पर उभर गया था जिसे पुनः filler मैटेरियल से भर दिया गया है। पुल संरचना में किसी प्रकार का क्रैक नहीं है।
बताते चलें कि जेपी सेतु गंगा पथ के इस हिस्से कंगन घाट से दिदारगंज तक के भाग का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 अप्रैल को किया था और उसके बाद ही दोनों लेन में दरार मिलने की खबर सामने आई थी है. दीदारगंज के पास पिलर नंबर ए-3 में दरार आने की तस्वीर सामने आई थी.
सोशल मीडिया के साथ ही टीवी और अखबारों की सुर्खियां बनी थी, इसके बाद सरकार की तरफ से यह सफाई दी गई है. यह परियोजना 3831 करोड़ रुपये की लागत से बनी है.