Daesh NewsDarshAd

नीतीश सरकार ने DGP आलोक राज समेत 3 IPS का तबादला किया, विनय कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी ..

News Image

Patna - बड़ी खबर बिहार की पुलिस विभाग से है. सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा(IPS )के 1991 बैच के अधिकारी विनय कुमार को नए डीजीपी बनाया है, और वर्तमान डीजीपी आलोक राज की छुट्टी कर दी है.

 इस संबंध में गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें विनय कुमार राज्य के अगले DGP होंगे. वह 14 दिसंबर को चार्ज लेंगे और अगले 2 साल तक हुए इस पद पर बने रहेंगे. विनय कुमार अभी भवन पुलिस निर्माण विभाग में 30 दिसंबर 2021 से  DG हैं.

वहीं  मौजूदा डीजीपी आलोक राज को पुलिस भवन निर्माण निगम में भेजा है। वे निगम के डीजी के साथ-साथ सीएमडी बनाये गये हैं। बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में DGP आर एस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे, इसके बाद आलोक राज को 30 अगस्त को बिहार का डीजीपी बनाया गया था। अब आलोक राज के जगह पर विनय कुमार को डीजीपी बनाया गया है.

 अधिसूचना के अनुसार जितेंद्र सिंह गंगवार को निगरानी का डीजी बनाया गया है। उन्हें नागरिक सुरक्षा के डीजी का अतिरिक्त प्रभाव भी सौंपा गया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image