Patna - बिहार के नीति सरकार ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 48 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें से कई अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है।
इस ताबदले ले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार अपर सचिव स्तर, संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्त्ता स्तर, उप सचिव स्तर के 48 पदाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए नई जगह पर पदस्थापित किया है. इन पदाधिकारी की सूची इस प्रकार है--