Daesh NewsDarshAd

नीतीश सरकार ने कई सीनियर IAS अधिकारियों का किया तबादला, मगध कमिश्नर बदले..

News Image

Patna :- बिहार की नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS )के कई सीनियर अधिकारियों का तबादला किया है, मगध कमिश्नरी के आयुक्त को बदल दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इस अधिसूचना के अनुसार डॉ सफीना एएन को राजस्व पर्षद से स्थानांतरित कर मगध प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. ये बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. वहीं मगध प्रमंडल के कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गया है.
समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ-साथ उद्योग विभाग का काम देख रहीं वंदना प्रेयसी को समाज कल्याण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.वे बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के प्रभार में रहेंगी.


मिहिर कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं कुंदन कुमार स्थानीय आयुक्त बिहार भवन नई दिल्ली को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार आईडा पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इनके पास पहले से निवेश आयुक्त मुंबई मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार फाऊंडेशन, प्रबंध निदेशक बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बियाडा पटना भी है.
समान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना:-


Darsh-ad

Scan and join

Description of image