Patna- नए साल से पहले बिहार के नीतिश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया है. राजधानी पटना समेत कई जिले के एसएसपी और एसपी को बदल दिया गया है.
बेगूसराय एसपी रहते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से भिड़ने वाले आईपीएस अवकाश कुमार को पटना का एसपी बनाया गया है, जबकि एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन को एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा तबादला से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार 61 IPS अफसरों के ट्रांसफर किया गया है जबकि एक IPS अफसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.आईपीएस अवकाश कुमार को पटना एसएसपी बनाया गया है तो अमित राज को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा बिहार पटना के पद पर भेजा गया है. इसमें कुंदन कृष्णन को एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कई जिलों के एसपी का भी तबादला किया गया है.
अधिसूचना के अनुसार अमित कुमार जैन को अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग, अमित राज को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा बिहार पटना, शालिनी को पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधी व्यवस्था बिहार पटना अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा बिहार पटना बनाया गया है. राजेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र से अब पुलिस महानिरीक्षक बिहार मानवाधिकार आयोग पटना भेजा गया है. इसमें राकेश राठी को पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक में तकनीकी सेवाएं एवं संचार के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई पटना बना दिया गया है.
पूरी सूची इस प्रकार है -