Daesh NewsDarshAd

सुनील गावस्कर के चरणों में दिखे नीतीश के पिता, मां और बहन भी रहीं मौजूद

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से डेब्यू करने वाले खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने अपना शतक जड़ा, जिसके बाद से उनके पास बधाईयों का तांता लग गया है. ऐसे में एक वाकया सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चे का विषय बना हुआ है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, नीतीश कुमार रेड्डी के पिता दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के चरणों में दिखे. बता दें कि, मैच के चौथे दिन मेलबर्न में भावुक करने नजारा देखने को मिला. 

भारत के नए टेस्ट सेंचुरियन नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मुत्यला रेड्डी ने दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के पैर छुए. रेड्डी परिवार की गावस्कर से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गावस्कर ने भावुक होकर नीतीश के पिता को गले लगा लिया. इस दौरान नीतीश की मां और बहन भी वहां मौजूद थीं. नीतीश कुमार रेड्डी की शतकीय पारी के बाद उनका परिवार सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज से मिला. इस दौरान गावस्कर ने कहा कि उन्हें नीतीश के पिता का स्ट्रगल पता है. 

वहीं, टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि, 'हम जानते हैं कि उन्होंने कितना त्याग किया है. बहुत संघर्ष किया है. आपकी वजह से मैं रो रहा हूं. आपकी वजह से भारत को हीरा मिला है, भारतीय क्रिकेट को हीरा मिला है.' बता दें कि, नीतीश कुमार रेड्डी के शतक और वाशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी ने भारत को मैच में वापस ला दिया. एक समय भारत का स्कोर 7 विकेट पर 221 रन था, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 358 रन बना लिए थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image