Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CM नीतीश के बेटे निशांत ने विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर की बात, जानें क्या कहा...

Nitish's son Nishant opens up about Assembly elections, know

Bakhtiyarpur :- विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने बड़ा बयान दिया है.
अपने पिताजी के साथ दादाजी को श्रद्धांजलि देने पटना के बख्तियारपुर पहुंचे निशांत ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

 उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी स्वतंत्रता सेनानी थे अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और वे जेल भी गए थे इसलिए मेरे पिताजी ने उनकी प्रतिमा बख्तियारपुर में लगवाई है इसके साथ ही मेरे अन्य चार दादाजी की भी प्रतिमा लगाई गई है जहां उनके पिताजी हर एक साल श्रद्धांजलि देने आते हैं, मैं भी यहां अपने दादाजी को श्रद्धांजलि देने आया हूं. उन्होंने कहा कि 2025 में पहली बार में मीडिया कर्मियों से बात कर रहा हूं इसलिए आपके माध्यम से मैं बिहार के लोगों और देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं.

विधानसभा चुनाव के सवाल पर निशांत ने कहा कि मेरे पिताजी ने अच्छा काम किया है चुनाव आने वाला है तो आप लोग फिर से उनको मुख्यमंत्री बनने के लिए वोट करें,  वही जब खुद निशांत के इस बार चुनाव मैदान में उतरने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली, जबकि इससे पहले जब भी उनसे सवाल पूछा जाता था तो वे राजनीति में आने की बात को पूरी तरह से नकार देते थे, जबकि इस बार उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साथ ली है, जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाया जा सकते हैं.
जदयू के भी कई नेता चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आएं.

 बख्तियारपुर से गौरीशंकर प्रसाद की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp