नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार की जनता को धन्यवाद कहा तो कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया। पीएम मोदी ने भाजपा कार्यालय में गमछा घुमा कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और जय छठी मैया के साथ भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह जीत हमारे विकास का विजन है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जयघोष करते हुए राजद कांग्रेस पर भी जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि अब बिहार में जंगलराज कभी नहीं आएगा और अगले 5 वर्षों में हम बिहार को विकसित बिहार बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कांग्रेस को परजीवी पार्टी बताया एवं कहा कि मैने पहले भी कहा था कि यह जिसके साथ रहेगी, उसका भी हश्र बुरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में भी भाजपा सरकार आने की बात कही और कहा कि जिस तरह से गंगा मैया बिहार से होते हुए बंगाल जाती हैं वैसे ही इस बार विकास की लहर भी बिहार से बंगाल तक जाएगी।
पीएम मोदी ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हमारे डबल इंजन का कमाल है। सीएम नीतीश जी के बेहतर नेतृत्व और अन्य घटक दल के नेताओं के बेहतर लीडरशिप का कमाल बिहार चुनाव में देखने को मिला है। बिहार की जनता ने एक तरफ केंद्र के विकास नीतियों को सराहा है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार के काम को भी अपना आशीर्वाद दिया है।
इधर सूत्रों से भी खबर मिल रही है कि भाजपा के नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी शानदार स्ट्राइक रेट से जीत दर्ज करने वाली पार्टी लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनाव जीतने के बाद साफ शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे।