गया जी: बिहार की राजनीतिक में एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। गया जी के गोदावरी आवास पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधानसभा चुनाव एनडीए बहुमत से जीतने जा रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे इस में कोई दो राय नहीं है। मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरी हुई है। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तक यह भी तय नहीं हो पाया है कि महागठबंधन का नेतृत्व आखिर करेगा कौन। जनता अच्छी तरह जानती है कि बिहार के विकास और स्थिरता के लिए नीतीश कुमार जैसा अनुभवी नेतृत्व जरूरी है। कांग्रेस और राजद ना तो कोई ठोस नीति है और नहीं स्पष्ट नेतृत्व, ऐसे में जनता उनसे जुड़ने को तैयार नहीं है। एनडीए सरकार कामकाज और विकास योजनाओं के बल पर चुनाव में भारी बहुमत हासिल करेगा।
6 सीटों पर हम पार्टी को चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर 5 साल पर चुनाव होता है, जनता अपना जनादेश देती है। जनता के बीच में जो रहकर काम करेगा निश्चित तौर पर जनता उसे आशीर्वाद देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से काम किया है पूरे देश और बिहार की जनता आशीर्वाद दे रही है। केंद्र सरकार के द्वारा बिहार में भी कई तरह के सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया है, और जिस तरह से बिहार में काम हुए हैं उसका जनता निश्चित तौर पर आशीर्वाद देने जा रही है। बिहार में एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ी जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इसका घोषणा नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के बयान को दूसरे तरीके से लिया जा रहा है। लोकतांत्रिक परंपरा है कि नेतृत्वकर्ता ही सर्वोपरि होते हैं। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है नेतृत्व कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। महागठबंधन में लेट से सीट शेयरिंग पर उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर कटाक्ष किया है और कहा कि जब तक किसी गठबंधन में निष्ठा नहीं होगी तब तक इस तरह की बातें आती ही रहेगी। कांग्रेस अभी तक यह बोलने को तैयार नहीं है कि किसके नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन चुनाव लड़ेगी। ऐसे लोगों को जनता सब समझती है और इस बात बहुमत से एनडीए सरकार बिहार में बनने जा रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे।