केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तेजस्वी यादव पर सनसनीखेज ब्यान कहां की तेजस्वी यादव लुटेरे हैं तेजस्वी यादव घोटाले के लुटेरे हैं संपत्ति के लुटेरे हैं जमीन के लुटेरे हैं
उन्होंने बड़ा आरोप लगाया यह तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे उनके माता-पिता के समय में जब बाहर घोटाला हुआ था तो बच्चों का दूध टेंडर लिया गया बच्चों के दूध बेच दिए गए सीतामढ़ी में बच्चे दूध के बिना मर गए इन लोगों को बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने बड़ा आरोप लगाया और कहा कि तेजस्वी यादव अपने माता-पिता से आपने जो संस्कार सीखा है वह संस्कार आप बिहार को दे रहे हैं और आपने अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर दिया है अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली की जनता हर आएगी और आपको भी यहां दिल्ली के जनता जवाब देगी आप 2025 में एक बार फिर लुटेरे के हाथ में बिहार देना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता आपको देख चुकी है