Daesh NewsDarshAd

ना बाजा न बारात, ग्राम कचहरी में सरपंच को साक्षी मानकर हुई शादी

News Image

Motihari:- सरपंच की कोर्ट में प्रेमी प्रेमिका ने शादी रचाई है, और इसके गवाह गांव वाले बने हैं. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 मामला पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड क्षेत्र के सिरौना गांव की है. आमतौर पर लोग अपनी शादी या तो बारात के साथ लड़की के घर पर बनाए गए मंडप में करते हैं, या फिर किसी धार्मिक स्थल पर विवाह संस्कार संपन्न करते हैं, पर यहां सरपंच के समक्ष ग्रामसभा में प्रेमी युगल की शादी कराई गई। मिली जानकारी के अनुसार जिले के पताही प्रखंड के छोटका बलुआ गांव के रहने वाले जगदीश कुमार और सिरौना गांव की गुड़िया कुमारी एक-दूसरे से इस कदर प्यार करते थे कि उन्होंने साथ जीने और मरने का वादा किया था। दोनों लगातार आपस में मिलते रहते थे। लेकिन जैसे ही उनके घरवालों को इस बारे में जानकारी मिली, तो दोनों के परिजनों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

जब यह मामला सरपंच कुमार सौरभ के पास पहुंचा, तो उन्होंने दोनों परिवारों को समझाया और सभी को ग्रामसभा के सामने बुलाकर दोनों की शादी करवाने का फैसला लिया। इस पहल से दोनों परिवारों के बीच का विवाद सुलझा और प्रेमी युगल की शादी एक अनोखे तरीके से संपन्न हुई.सरपंच ने प्रेमी युगल को अपने कार्यालय बुलाया और दोनों से रजामंदी जान कर अपने कार्यालय में ही वरमाला एवं सिंदूरदान करा दिया. प्रेमी युगल ने सरपंच को साक्षी मान कर प्रेम विवाह कर लिया. इसकी तस्वीर अब खूब सुर्खियां बटोर रही है और इलाके में इस अनोखी शादी की जमकर चर्चा भी हो रही है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image