दरभंगा: दरभंगा में खराब मौसम और कम दृश्यता (विजिबिलिटी) का सीधा असर शुक्रवार को हवाई सेवाओं पर देखने को मिला। पूरे दिन दरभंगा एयरपोर्ट से न तो कोई विमान उड़ान भर सका और न ही कोई सुरक्षित रूप से उतर पाया। निर्धारित सात उड़ानों में से चार को रद्द कर दिया गया, जबकि तीन विमानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा। इस कारण एयरपोर्ट पर दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा और देर शाम तक यात्री हंगामा करते नजर आए। मौसम की खराब स्थिति के चलते दिल्ली से दरभंगा आने वाली अकासा एयर, स्पाइसजेट और इंडिगो की उड़ानें रद्द रहीं। मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई, जबकि इंडिगो की मुंबई-दरभंगा फ्लाइट को रांची में उतारना पड़ा। अकासा एयर की मुंबई से आने वाली उड़ान को वाराणसी डायवर्ट किया गया। इसके अलावा हैदराबाद से दरभंगा आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड में बड़ा फैसला! पटना के स्कूलों को लेकर DM का निर्देश
अचानक उड़ानें रद्द होने और डायवर्ट किए जाने से यात्रियों में भारी नाराज़गी देखी गई। कई यात्री एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने से उनका गुस्सा बढ़ता गया। कुछ यात्रियों ने एयरलाइंस के काउंटर पर विरोध भी जताया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को रिफंड और अगली उपलब्ध फ्लाइट की जानकारी देने की बात कही जा रही है। हालांकि, लगातार उड़ानें प्रभावित होने से यात्री बेहद निराश नजर आए और देर शाम मजबूर होकर घर लौटते दिखे। खराब मौसम के चलते दरभंगा एयरपोर्ट पर शुक्रवार का दिन यात्रियों के लिए परेशानी भरा साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: बिहार का लाल बना देश की शान: वैभव सूर्यवंशी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार