Danapur :-पटना से सटे नौबतपुर में एक प्रेम कहानी लोगों के बीच चर्चा में है, क्योंकि चोरी चोरी चुपके चुपके मिलने वाले गांव के ही प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने पड़कर शादी करा दी, हालांकि लड़की की उम्र अभी शादी लायक नहीं हुई है इसके बावजूद दोनों का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था, और उसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही थी, मामला पुलिस तक भी पहुंचा है और मामले की छानबीन हो रही है
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के नौबतपुर थाना के अजवा गांव का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने नौबतपुर पहुंचा, दोनों को चोरी -चोरी चुपके-चुपके मिलते हुए कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी- प्रेमिका को गांव के मंदिर में ले जाया गया, जहां शादी कराने की कोशिश की गई, पर मंदिर के पुजारी ने लड़की को नाबालिग बताते हुए शादी कराने से इनकार कर दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर ही दोनों की शादी करा दी। दोनों की सहमति के बाद लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भर भर दिया. सिंदूर भरने के बाद लड़की बेहद खुश नजर आई, और यह नजारा देखने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।ग्रामीणों के इस फैसले और प्रेमी-प्रेमिका के खुशहाल चेहरों ने इस घटना को खास बना दिया। अब देखना है कि दोनों के परिवार वालों का इस रिश्ते को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया है. अगर दोनों के परिवार का आशीर्वाद मिल जाता है तो उनके लिए सोने पर सुहागा जैसा होगा, पर परिवार की नाराजगी अगर आती है तो फिर इन दोनों को जीवन के असल संघर्ष से जूझना होगा.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट