Join Us On WhatsApp

दिल्ली विधानसभा के लिए आज से नामांकन, BJP की बड़ी बैठक..

Nominations for Delhi Assembly begin today, BJP holds a big

Delhi :- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गर्म है सभी दलों के नेता पूरी तैयारी में लगे हैं. इस चुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

 चुनाव की घोषणा के अनुसार आज से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी और 18 जनवरी तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी, उसके बाद अभ्यर्थी नामांकन अपना वापस ले सकते हैं. 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतों की गिनती होने वाली है.

 बताते चले कि इस चुनाव को लेकर सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है वहीं कांग्रेस की तरफ से भी अधिक ट्रांसफर प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है. बीजेपी की पहली सूची 29 सीटों के लिए आई है और आज बीजेपी के चुनाव अभियान समिति की बैठक दिल्ली में हो रही है जिसमें दूसरी सूची  पर मोहर लगने की संभावना जताई जा रही है. नई दिल्ली सीट पर सबसे रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है जहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे साहब प्रवेश वर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला होना है.

 वही नामांकन से पहले ही विभिन्न दलों के नेताओं के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. वोटरों का नाम काटे जाने और नए वोटर के जोड़े जाने को लेकर भी आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच लगातार बयान बाजी और आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp