Join Us On WhatsApp

पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन आज से, इस दिन तक प्रत्याशी करवा सकेंगे...

पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन आज से, इस दिन तक प्रत्याशी करवा सकेंगे...

Nominations for the first phase of polling begin today
पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन आज से, इस दिन तक प्रत्याशी करवा सकेंगे...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है और सियासत तेज है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन शुरू हो जाएगा। राज्य के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीट पर पहले चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन शुरू होगा जो 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 18 अक्टूबर को स्क्रुटनी होगा और 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे जबकि मतदान 6 नवंबर को किया जायेगा।

पहले चरण के नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है जबकि मतदान के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। 17 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी, 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 4 नवंबर की शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा और 6 नवंबर को मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें - पप्पू यादव ने कहा नहीं डरेंगे अब चुनाव आयोग ने दर्ज कराया केस, वैशाली में खुलेआम बांटे थे...

चुनाव आयोग ने इस चरण को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभूतपूर्व तैयारी की है। लगभग 8.5 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें 2.5 लाख पुलिस बल भी शामिल हैं। इनमें 4.53 लाख मतदान कर्मी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर अधिकारी और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाएं शामिल हैं। पहली बार 243 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जो आयोग की आंख और कान की भूमिका निभाएंगे। साथ ही 38 पुलिस पर्यवेक्षक और 67 व्यय पर्यवेक्षक भी निगरानी के लिए तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें - चाचा बिगाड़ेंगे चिराग का खेल, कर ली है पूरी तैयारी, सीट शेयरिंग में देरी पर पार्ट...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp