पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुक्रवार से हीं शुरू हो गया है लेकिन अब तक राज्य के दो प्रमुख गठबंधन में सीट शेयरिंग पर भी बात तय नहीं हुई है। NDA में सीट शेयरिंग पर बातचीत तय होने की बात कही जा रही थी इसी बीच रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भ्रम फैलाने की बात कह कर सबकुछ ठीक नहीं होने का संकेत दे दिया है। उधर दूसरी तरफ महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग की घोषणा के दावों के बीच शनिवार को अचानक बैठकों का दौर चलने लगा है।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव: लालू ने बुलाई बड़ी बैठक, दौड़े दौड़े पहुंचे नेता
राजधानी पटना में एक तरफ राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आनन फानन में पार्टी की बैठक बुलाई तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं की भी बैठक विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के आवास पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों में उम्मीदवारों के चयन पर बातचीत की गई।
बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हमारी बातचीत हर मुद्दे पर फाइनल हो चुकी है। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन समेत हर बात फाइनल कर ली गई है। हमलोग बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग की घोषणा कर देंगे।
यह भी पढ़ें - NDA में आज होने वाली थी सीट शेयरिंग की घोषणा, उपेंद्र कुशवाहा ने लगा दिया अड़चन, सोशल मीडिया पर लिखा...