Daesh NewsDarshAd

सोनपुर के पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज को बंद करने की नोटिस, गुस्से में छात्र, शिक्षक, पब्लिक और जनप्रतिनिधि..

News Image

HAJIPUR :-जिस कॉलेज की स्थापना पूर्व रेल मंत्री ने किया उसे रेलवे ने हटाने का नोटिस दिया है, जिससे छात्र एवं शिक्षक शिक्षिका के साथ ही स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि नाराज हैं, और रेलवे से  अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील कर रहे हैं.

दरअसल सोनपुर में डीआरएम ऑफिस के बगल में पूर्व रेल मंत्री के द्वारा बनवाए गए कॉलेज को अब रेलवे के द्वारा ही हटाने की कार्रवाई की जा रही है। 1978 में पूर्व रेल मंत्री स्व मधु दंडवते के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज की स्थापना की गई थी लेकिन अब रेलवे के द्वारा उसे कॉलेज को हटाने के लिए नोटिस दे दिया गया है। यह कॉलेज की स्थापना रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए निर्माण किया गया था। जिसमें 50 परसेंट से ज्यादा बच्चे रेल कर्मचारियों के ही पढ़ते थे। वही कॉलेज में ऑनलाइन ऐडमिशन प्रकिया होने के बाद रेल कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ने की प्रतिशत कम गई लेकिन सोनपुर में स्थित पूर्वोत्तर में रेलवे कॉलेज में 23 पंचायत में इकलौता कॉलेज है। अभी इस कॉलेज में 35 सौ छात्र-छात्रा पढ़ाई करते हैं। इस कॉलेज में 88 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस कॉलेज में सबसे ज्यादा लड़कियों का नामांकन है और आस पड़ोस कई पंचायत के बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आते हैं। इस कॉलेज में गोपालगंज,सिवान,छपरा का भी बच्चों का एडमिशन है।

 लालू प्रसाद यादव जिस समय रेल मंत्री थे उसे समय दो से तीन बार इस कॉलेज का स्थल वेरीफिकेशन कराया गया था। जिस समय बिहार के रेल मंत्री रामविलास पासवान थे उसे समय भी इस कॉलेज का वेरिफिकेशन हुई थी। पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज को बचाने के लिए कॉलेज कैंपस में शिक्षक शिक्षिका और छात्र-छात्राओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन में सोनपुर के विधायक राम अनुज प्रसाद भी शामिल हुए. विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा यह कॉलेज है। हमारे बेटा बेटियों के लिए डिग्री कॉलेज है,जहां पर हमारे बच्चे पढ़ाई करते हैं हम यहां से कॉलेज को नहीं हटने देंगे इसलिए हमें जो आंदोलन करना होगा सो करेंगे हम रेल मंत्री से भी मिलकर कॉलेज की बात करेंगे लेकिन यहां से कॉलेज नहीं हटने देंगे इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image