Daesh NewsDarshAd

कुख्यात अजय राय पटना में मुठभेड़ में ढ़ेर, STF इंस्पेक्टर को भी लगी गोली.

News Image

Patna -बड़ी खबर राजधानी पटना से है ,जहां अजय राय नामक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया है इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर दिवाकर को भी गोली लगी है उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 मुठभेड़ की यह घटना राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर में बीती रात हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां तीन अपराधी छुपे हुए हैं.  इसके बाद पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद दो अपराधी भागने में कामयाब रहे, वहीं अजय राय को जब पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने गोली चलाने शुरू कर दी. एक गोली एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को लगी,जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी कई राउंड गोलियां चलाईं जिसमें  अजय राय को चार गोलियां लगी पुलिस उसे अस्पताल ले जाने लगी लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, पुलिस उन दो फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है.मुठभेड़ वाली जगह से पिस्तौल मोबाइल फोन 10 खोखा और कई सामान बरामद किए गए हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात संजय राय उर्फ काका सारण जिला का रहने वाला है. वह जक्कनपुर थाना के संजय नगर में अपना नाम बदल कर रह रहा था. इससे पहले भी उसने कई ठिकाने बदले थे क्योंकि पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी. कुख्यात अजय राय के खिलाफ बैंक लूट एवं डकैती समेत कई मामले दर्ज हैं उस पर बिहार के साथ ही हरियाणा में भी कई केस दर्ज हैं और पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी उसने चंदन सोनार गैंग बनाया था और उसे गैंग के जरिए कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस के लिए अजय राय का एनकाउंटर बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image