Daesh NewsDarshAd

कुख्यात डकैत सुशील मोची पूर्णिया में एनकाउंटर में ढ़ेर..

News Image

Desk:- बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां सुशील मोची नमक कुख्यात  डकैत को मुठभेड़ में मार गिराया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के बायसी के ताराबाडी में सुशील मोची को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया है.

 बताते चलें कि सुशील मोची कटिहार जिले का रहने वाला था और उसे पर कटिहार के साथ ही पूरे सीमांचल और पश्चिम बंगाल में कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप था. बिहार और पश्चिम बंगाल की पुलिस काफी दिनों से उसे ढूंढ रही थी. सुशील मोची सोना लूट कांड कभी आरोपी था.

 बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने सुशील मोची के एनकाउंटर की पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची को गोली लगी जिससे उसकी मौत हुई है. मौत के बाद घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र को भी पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image