Daesh NewsDarshAd

नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल से बाहर, इस वजह से मुकाबला खेलने में रहे असमर्थ

News Image

नोवाक जोकोविच से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल से ही बाहर हो गए हैं. वहीं, इसकी वजह उनका चोट बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 72 मिनट तक चले पहले सेट के बाद उनकी यह चोट बढ़ गई जिस वजह से आगे मुकाबला खेलने में असमर्थ थे. पहले राउंड में टाईब्रेकर तक पहुंचने के बाद मुकाबला बराबरी पर था, अंत में अलेक्जेंडर जेवरेव ने टाई ब्रेकर 7-5 से जीत लिया और नोवाक जोकोविच तुरंत चेयर अंपायर के पास गए और मैच से रिटायर होने का दुखद फैसला लिया.

इसके साथ ही अलेक्जेंडर जेवेरेव 2025 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए. बता दें कि, फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को होने वाला है. बता दें कि, नोवाक जोकोविच के इस तरह बाहर होने के बाद कोर्ट में बैठे दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग की हालांकि अलेक्जेंडर जेवेरेव ने ऐसा करने से मना किया. अलेक्जेंडर जेवेरेव ने कहा कि, "कृपया, जब कोई खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर जाता है तो उसे बुरा-भला मत कहिए. मुझे पता है कि सभी ने टिकटों के लिए पैसे दिए हैं, लेकिन नोवाक जोकोविच ने पिछले 20 सालों में इस खेल को अपना सबकुछ दिया है. पेट और हैमस्ट्रिंग में चोट के बावजूद उन्होंने यह टूर्नामेंट जीता है. थोड़ा प्यार दिखाइए."

बता दें कि, जोकोविच अपनी बाईं जांघ की चोट से जूझ रहे थे और वे पट्टियां बांधकर मैदान पर उतरे थे. हालांकि, वे मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रहे थे. नोवाक जोकोविच पूरे सेट के दौरान कड़ी टक्कर दे रहे थे, मगर टाई ब्रेकर के दौरान वह अपनी चोट से हार गए. जैसे ही उनका संतुलन बिगड़ा, वे चेयर अंपायर के पास चले गए और मुकाबले से हटने का फैसला लिया. कहीं ना कहीं नोवाक जोकोविच के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने से उनके फैंस निराश हो गए.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image