Patna:- सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास शिक्षा विभाग के द्वारा किया जा रहा है अधिकारियों द्वारा स्कूल का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है और लापरवाही होने पर संबंधित शिक्षक और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. इसके बावजूद कई स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने की सूचना शिक्षा विभाग को मिल रही है अब इस सूचना के बाद विभाग ने नया आदेश जारी किया है जिसके तहत अब शिक्षकों को एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार हाजिरी लगानी होगी.
मिली जानकारी के अनुसार यह नई व्यवस्था एक दिसंबर से लागू की जा रही है. इसमें शिक्षकों को तीन बार हाजिरी बनानी होगी पहली बार उन्हें स्कूल में एंट्री करते समय दूसरी बार उन्हें स्कूल से निकलते समय और फिर तीसरी बार दिन में किसी भी समय वे हाजिरी लगा सकते हैं. इस दौरान जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचकर शिक्षकों की हाजिरी देख सकते हैं.
बताते चलें कि शिक्षा विभाग को ऐसी शिकायतें मिली थी कि शिक्षक समय से स्कूल आते हैं और हाजरी लगा देते हैं उसके बाद वह स्कूल में पढ़ने के बजाय अपने निजी काम से बाहर निकल जाते हैं और फिर बाद में छुट्टी के समय स्कूल आ जाते हैं. कई स्कूलों में प्रधानाध्यापक की बात भी कई शिक्षक नहीं मानते हैं. इसमें वैसे कई शिक्षक हैं जो नियोजित शिक्षक के रूप में अपने इलाके में काम करते हैं और प्रभारी के रूप में बाहर के कोई शिक्षक हैं. इस समस्या का निदान निकालने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है और अब शिक्षकों को स्कूल में तीन बार हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है.यह आदेश 1 दिसंबर से लागू होना है देखना है कि शिक्षा विभाग के कई आदेशों का विरोध करने वाले शिक्षक संघ इस आदेश को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया देती है.
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा संविदा पर बहाल एएनएम के लिए भी दिन में तीन दफ़े अपने क्षेत्र से फेस अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया था, जिसका पूरे राज्यभर में विरोध हुआ था. महीना भर से ज्यादा दिनों तक एएनएम ने इस आदेश के खिलाफ आंदोलन किया था बाद में स्वास्थ्य विभाग ने इस आदेश में बदलाव करते हुए फेस अटेंडेंस को तो जरूरी बनाये रखा, पर तीन बार की अनिवार्यता को खत्म कर दी है.