Katihar:- साइबर अपराधियों द्वारा अब दरोगा से ठगी और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, UPI के जरिए दरोगा के अकाउंट से हजारों रुपए की निकासी कर ली गई है.
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार रेलवे स्टेशन पर आबादपूर थाना में तैनात दरोगा दिनेश ठाकुर का मोबाइल चोरी हो गया। चोर ने मोबाइल में मौजूद UPI ऐप को रिसेट कर 60 हजार रुपये निकाल लिए और 30-30 हजार दो खातों में ट्रांसफर कर दिए।
जांच में पता चला कि पैसा पश्चिम बंगाल निवासी हरिकांत पासवान और उसके भाई के खातों में गया। साइबर थाना की टीम ने वर्धमान जिले से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
साइबर डीएसपी वसीम फिरोज ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल चोरी होते ही तुरंत सिम और बैंकिंग सेवाएं ब्लॉक कराएं, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट