पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए कल चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा। NDA और महागठबंधन के साथ ही अन्य दलों ने भी चुनाव प्रचार में अपना जी जान लगा दिया है। एक तरफ NDA की तरफ से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत अन्य केंद्रीय नेता लगातार बिहार में जनसभाएं कर रहे हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे समेत अन्य नेता भी लगातार मैदान में डटे हुए हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव के चुनाव प्रचार में जाने के लिए अब तक कोई कार्यक्रम सामने नहीं आया था लेकिन सोमवार को उन्होंने दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए रोड शो किया। दानापुर में रोड शो के दौरान उनके साथ लालू यादव के साथ उनकी बेटी और पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती भी साथ थी वहीं तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें - लालू ने अपने ही उम्मीदवार को निकाला RJD से, लगा पार्टी के विरुद्ध काम करने का आरोप..., प्रत्याशी ने कहा...
दानापुर में लालू यादव के रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ भी जुटी। लालू यादव का रोड शो दीघा से शुरू हो कर खगौल तक करीब 15 किलोमीटर गया और इस दौरान समर्थकों ने जगह जगह जेसीबी से फूल बरसाए। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने NDA पर कई आरोप लगाये और क्षेत्र के मतदाताओं से रीतलाल यादव को विजयी बनाने की अपील की। तेजस्वी यादव ने कहा कि रीतलाल यादव ने इस इलाके का हमेशा ही विकास किया है। वह हर गरीबा और जरूरतमंद लोगों की आवाज बनते रहे हैं। NDA की सरकार में उन्हें साजिश के तहत जेल भेजा गया है। बता दें कि रंगदारी मांगने के आरोप में राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव भागलपुर जेल में बंद हैं और इधर उनके चुनाव प्रचार का जिम्मा उनकी बेटी ने संभाल रखा है।
यह भी पढ़ें - पहले दिन सामान्य कैदी की तरह खाने के लिए मिली रोटी-सब्जी, 14 दिनों तक किसी से मुलाकात नहीं कर सकेंगे अनंत सिंह...