पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर कल शाम से थम जायेगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दो तीन दिनों में सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है। सभी पार्टी के केंद्रीय नेता लगातार ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं और अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील लोगों से कर रहे हैं। सोमवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो राजद सुप्रीमो लालू यादव भी आज पहली बार चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।
यह भी पढ़ें - राघोपुर में एक नहीं दो जगह हेलिकॉप्टर उतारेंगे तेज प्रताप, राहुल गांधी को लेकर भी दे दिया बड़ा बयान...
लालू यादव राजधानी पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के पक्ष में रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। इस संबंध में बात करते हुए उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है साथ ही मौसम की स्थिति भी सही नहीं है फिर भी हमने उन्हें दानापुर में रोड शो के लिए तैयार किया है। लालू यादव दानापुर में रोड शो के माध्यम से दानापुर के राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के साथ ही दीघा विधानसभा सीट से माले प्रत्याशी दिव्या गौतम के लिए बिह मतदाताओं को साधेंगे।
यह भी पढ़ें - अब हम सब अनंत सिंह बन कर लड़ें चुनाव, जेल जाते ही ललन सिंह ने संभाल लिया मोकामा की कमान, कहा...