Join Us On WhatsApp

बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद PK ने लिया बड़ा निर्णय, बिहार में जन सुराज...

बिहार विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बाद प्रशांत किशोर लंबे समय तक शांत रहे। सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया और...

Now Prashant Kishor will rebuild the party afresh.
अब नए सिरे से पार्टी को खड़ा करेंगे प्रशांत किशोर, चुनाव में करारी हार के बाद अब...- फोटो : Jan Suraj x

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को तीसरे विकल्प के तौर पर बताते हुए जीत का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी करारी हार के बाद अब संगठन को नए सिरे से मजबूत करेगी। पार्टी ने अपने सभी जिलों की कमिटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। इस संबंध में पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई। जन सुराज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी गई कि 22 दिसंबर की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जिला संगठन की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। प्रत्येक जिले में संगठन को नए सिरे से सुदृढ़ और मजबूत करने हेतु राज्य स्तर के शीर्ष नेताओं को जिलावार पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

जन सुराज पार्टी ने सभी जिलों के लिए प्रतिनियुक्त जिला पर्यवेक्षकों की सूची भी जारी की है जो अपने जिले में संगठन का पुनर्गठन करेंगे और मजबूत करेंगे।

जिलावार पर्यवेक्षकों की सूची

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp