Daesh NewsDarshAd

अब तेजस्वी को फुल पावर!RJD राष्ट्रीय कार्य करने की बैठक में कई अहम फैसला..

News Image

Patna :- राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है, तेजस्वी यादव 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का चेहरा होंगे इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के फैसला और टिकट बंटवारे का काम तेजस्वी यादव ही करेंगे, यानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारी भले ही कोई दूसरे हो लेकिन ज्यादातर पार्टी के फैसले तेजस्वी यादव  ही लेगें.

 राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बूथ से लेकर पंचायत, ब्लॉक, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के के चुनाव की रूपरेखा तय कर ली गई है. इसके लिए रामचंद्र पूर्वे को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन को सहायक निर्वाचित अधिकारी की जिम्मेवारी दी गई है.

 राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है अब सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव की तैयारी करें, इस बार पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ना है और बिहार की सत्ता पर काबिज करना है. सबको मिलजुल कर प्रयास करना है तभी 2025 में हमें जीत मिलेगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद यादव के साथ थी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप, सांसद मीसा भारती, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज कुमार झा समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए, वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके बेटे सांसद सुधाकर सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं, जगदानंद सिंह काफी दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं, इसलिए उनके नाराजगी की चर्चा हो रही है, हालांकि इस मुद्दे पर सांसद मनोज झा ने कहा कि पार्टी में सब नॉर्मल है कहीं कोई नाराज नहीं है. जगदानंद सिंह की तबीयत ठीक नहीं है वही उनके बेटे सांसद सुधाकर सिंह मुंबई में हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image