Daesh NewsDarshAd

अब मुनव्वर फारूकी पर मंडराए संकट के बादल, 'हफ्ता वसूली' का विरोध

News Image

'बिग बॉस 17' के विनर और मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, वो इन दिनों नए शो 'हफ्ता वसूली' में नजर आ रहे हैं, जिसका प्रीमियर हाल ही में जियो हॉटस्टार पर हुआ है. इस शो में व्यंग्य भरा न्यूजरूम कॉमेडी है, जो ट्रेंडिंग राजनीतिक और सांस्कृतिक घटनाओं पर एक एंटरटेनिंग नजरिया पेश करता है. हालांकि, ये शो अब मुश्किल में पड़ गया है, क्योंकि एक शिकायत दर्ज की गई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि ये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और अश्लीलता को बढ़ावा देता है.

बड़ी खबर है कि, अब इस शो पर बैन लगाने की भी मांग की गई है. मुनव्वर फारूकी के 'हफ्ता वसूली' शो को लेकर ये शिकायत वकील अमिता सचदेवा की तरफ से दायर की गई है. इस शिकायत में 'कई धर्मों का अपमान करने', 'सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लघंन करने' और 'युवा दिमाग और समाज को प्रदूषित करने' के लिए BNS सेक्शन 196, 299 और 353 के साथ-साथ आईटी अधिनियम और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी के 'हफ्ता वसूली' शो को लेकर ये शिकायत वकील अमिता सचदेवा की तरफ से दायर की गई है. इस शिकायत में 'कई धर्मों का अपमान करने', 'सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लघंन करने' और 'युवा दिमाग और समाज को प्रदूषित करने' के लिए BNS सेक्शन 196, 299 और 353 के साथ-साथ आईटी अधिनियम और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image