Purnia - निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है. तीसरी बार पप्पू यादव को पाकिस्तान के नंबर से 24 घंटे में जान से मारने की धमकी दी गई है. पप्पू यादव के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने के साथ ही फोन करके भी धमकी दी गई है.
शुक्रवार को ये व्हाट्सएप मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है. मैसेज के अलावा एक धमाके का वीडियो है, जिसके ऊपर लिखा है "सेम विद यू". इस मैसेज में लिखा है, "आखरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे". हमारी सारी तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए है.
लगातार मिल रही धमकी और सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाने के मांग को अनसुना किए जाने से पप्पू यादव काफी नाराज हैं. पूर्णिया में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने पाकिस्तान के नंबर से आए धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ मैसेज ही नहीं आया है बल्कि कॉल करके बोला है कि रात में 2 बार तुम बच गए हो. उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए, सच्चाई और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक बार क्या एक लाख बार मरने को हम तैयार हैं.
इसके साथ ही सरकार द्वारा सुरक्षा देने के बजाय मित्र द्वारा बुलेट प्रूफ गाड़ी मुहैया कराए जाने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा यह सवाल आपको सरकार से पूछना चाहिए, सरकार से जुड़े नेताओं और उनके परिवार के सभी सदस्यों को तो Z प्लस सुरक्षा महिया कराई जा रही है और लगातार धमकी मिलने के बावजूद भी उनकी सुरक्षा के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है पर वे इससे डरने वाले नहीं है और वे अपने रास्ते पर चलते रहेंगे.