Patna :- बिहार पुलिस अपने आधारभूत संरचना में लगातार बढ़ोतरी कर रही है और आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के दिशा में आगे बढ़ रही है. इस कड़ी में अब बिहार पुलिस ने ड्रोन पुलिस यूनिट की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इससे अपराधियों के खिलाफ ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन पुलिस यूनिट बनाने के लिए बिहार पुलिस ने तमिलनाडु और उत्तराखंड पुलिस के साथ वायुसेना की मदद ली है। इसके लिए एसटीएफ को कार्य बल एजेंसी बनाया गया है.
ड्रोन पुलिस यूनिट में शामिल पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को इसके संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वजन के अनुसार अलग-अलग ड्रोन उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट लाइसेंस भी प्राप्त किया जाएगा।इसमें 250 ग्राम से कम का नैनो ड्रोन, 2 से 25 किग्रा तक माइक्रो ड्रोन, 25 से 150 किग्रा तक मध्यम ड्रोन और 150 किग्रा से अधिक वजन के बड़े ड्रोन शामिल हैं। ड्रोन की मदद से अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी, शराब और बालू की तस्करी रोकने, ट्रैफिक नियंत्रण और रेकी करने में मदद करेगी।