पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है। शनिवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में डेढ़ लाख रुपए घूस लेते हुए एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्रोफेसर सह छात्रावास सुपरिटेंडेंट मेस बिल के भुगतान के लिए डेढ़ लाख रुपए का घूस ले रहे थे इसी दौरान निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उन्हें अपने चैंबर से ही गिरफ्तार किया है साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई।
निगरानी के अधिकारियों ने बताया कि गुलजारबाग में स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर सह छात्रावास सुपरिटेंडेंट मिथिलेश कुमार ने छात्रावास के मेस के भुगतान के लिए रुपए की मांग की थी। इस बात की शिकायत संदीप कुमार ने निगरानी ब्यूरो से की जिसके बाद टीम ने छापेमारी करते हुए उन्हें उनके चैंबर से डेढ़ लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उन्हें अपने साथ ले गई और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।